अगर आप भी अब बाइक खरीदने का मूड बना चुके हैं और कोई पुरानी बाइक तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके ही लिए है। अब आपको पुरानी बाइक खरीदने के लिए किसी दोस्त या रिश्तेदार को फोन करने की जरूरत नहीं है ना ही गली मोहल्लों में चक्कर काटते हुए घूमने की। अब हम आपको ढेर सारी पुरानी बाइकों से आपके ही फोन में मिलवा रहे हैं ।
जी हां अब आप ढेर सारी पुरानी बाइक्स को एक ही जगह अपने फोन में बैठ कर देख सकते हैं और जो बाइक आप लेने का सोच रहे हैं उसे पसंद करके डील कर सकते हैं और यही नहीं यहां जो बाइक्स मिलती है उनके दाम भी बड़े वाजिब होते हैं। आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर बहुत कम कीमत में आप एक अच्छी बाइक मिल जाएगी।
यहां से खरीदे पुरानी बाइक वो भी महज 8 से 10 हज़ार में:-
भारत में अब लोग तेज़ी से पुरानी बाइक्स की ओर बढ़ रहे हैं और यही नहीं अब लोग शुरुआत में पुरानी कार खरीदने को भी ज्यादा तवज्जो देते हैं क्योंकि इनकी काफी कम होती है जिससे पैसे भी बचाए जा सकते हैं और नये राइडर्स के लिए यह काफी फायदेमंद सौदा भी होता है ऐसे में अगर आप पुरानी बाइक की तलाश में है तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां 8 से 10 हज़ार की कीमत में आप एक अच्छी बाइक ले सकते हैं।
कमर्शियल शॉपिंग साइट DROOM की सहायता से अब आप बेहतर बाइक्स तलाश कर सकते हैं इसके साथ ही यहां आपको इसके सेलर से संपर्क करने का भी मौका मिलता है. जिससे आप बाइक के बारे में और जानकारी जुटा सकते हैं जिससे कि सौदा संतुष्टि पूर्ण हो सके। यहां 8 से 10 की कीमत में एक बेहतरीन बाइक आपको मिल सकती है।
जब हमने डी रूम की वेबसाइट पर जाकर पुरानी बाइक्स की पड़ताल की तो वहां की बाइक्स और उनकी कीमतें चौंकाने वाली थी। टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली शानदार बाइक अपाचे का 2009 मॉडल यहां बिकने के लिए रखा गया है जिसकी कीमत महज 10,200 रुपये रखी गई है टीवीएस की यह बाइक 71,474 किलोमीटर चल चुकी है।
इसके अलावा भी यहां कई और बाइक्स भी बिक्री के लिए रखी गई हैं जिनमें बजाज डिस्कवर 100 सीसी का 2010 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है जिसकी कीमत महज 8400 रुपये रखी गई है।
ऐसे में आप भी DROOM की वेबसाइट से एक बेहतरीन पुरानी बाइक तलाश कर सकते हैं हालांकि बाइक खरीदने से पहले गाड़ी की कंडीशन और उसके दस्तावेज स्वयं चेक कर लें।