नई दिल्ली: भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस (CoronaVirus) का खतरा बढ़ता जा रहा है. चीन से भी ज्यादा बुरी स्थिति ईरान और इटली जैसे देशों की बन गई है। वहीं भारत में मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. एहतियात बरतते हुए देश के स्कूल और कॉलेज समेत सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया है।
कोरोना वायरस को लेकर अब बॉलीवुड अभिनेता जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने भी ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने मुसलमानों से खास अपील की है। एक्टर जीशान ने ट्वीट कर कहा, सारे मुसलमानों से उम्मीद और अपील है कि कोरोना का खतरा टलने तक, नमाज घर पर ही पढ़ें।
कोरोना से पूरे देश को मिल के लड़ना है। सभी धार्मिक स्थल वालों से भी यही विनती है। एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा, जो लोग नमाज मस्जिद में ही अदा करने की जिद लिए बैठे हैं, मैं बस इतना कहूंगा कि अगर आपकी वजह से एक भी इंसान की जान गई तो ‘खून’ का इल्जाम लगेगा।
सारे #Muslims से उम्मीद और appeal है, कि #corona का ख़तरा टलने तक, नमाज़ घर पर ही पढ़ें। #corona से पूरे देश को मिल के लड़ना है।🙏🙏
सभी धार्मिक स्थल वालों से भी यही विनती है।🙏— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) March 20, 2020
आपको बता दें सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले जीशान के ट्वीट पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार की शाम को देश में इस संक्रमण के कुल मामले आईसीएमआर के अनुसार बढ़कर 236 हो गए हैं।
शनिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) ने बताया कि भारत में 258 मामलों की पुष्टि हुई है। जिनमें अभी तक 4 लोगों की जान जा चुकी है।
जो लोग नमाज़ मस्जिद में ही अदा करने की ज़िद लिए बैठे हैं, मैं बस इतना कहूँगा कि अगर आपकी वजह से एक भी इंसान की जान गयी तो ‘ ख़ून’ का इल्ज़ाम लगेगा। जो शायद #shirk के बाद सबसे बड़ा गुनाह है। https://t.co/f1o1UUXvMa
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) March 20, 2020
वहीं दुनिया की बात करें तो वायरस से दुनियाभर में अब तक 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित मामलों की संख्या 2,44,500 का आंकड़ा पार कर चुकी है। महज चीन के बाहर ही 1,63000 हजार मामले सामने आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में कोरोना से करीब 35 फीसदी मरीज ठीक भी हुए हैं। इस बीच केंद्र और राज्य सरकारें लोगों से हर तरह की सावधानी बरतने को कह रही हैं। साथ ही लोगों को जागरुक करने के लिए भी हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।