देश की दिग्गज पार्टियों की नजर इस वक्त पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों पर टिकी है सभी पार्टियां जोरों शोरों से चुनाव की तैयारियों में लगी हैं। और जब देश के किसी भी कौने में चुनाव हो तो कुछ ना कुछ नया जरूर सामने आ जाता है ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में एबीपी न्यूज़ पर हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक इंटरव्यू में जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कहते हैं कि लोग सुर्खियों में तब आते हैं जब उन्हें मीडिया कवरेज मिलती है लेकिन बीते कुछ समय से खुद मेनस्ट्रीम मीडिया सुर्खियों में बना हुआ है और इसका कारण है कि लोगों पर उसका ध्यान सर्वाधिक है।
मेंनस्ट्रीम मीडिया के सवाल
वीडियो द्वारा लाइव प्रोग्राम में ऐसे ऐसे सवाल किए जाते हैं जिन्हें सुनकर एक बार तो हर कोई हंस ही देगा और ऐसा ही कुछ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इंटरव्यू के दौरान हुआ। बता दें पश्चिम बंगाल के आगामी चुनावों को देखते हु एबीपी न्यूज़ ने बीते शुक्रवार कोलकाता में एक शिखर सम्मेलन आयोजित किया जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे।
इसी शिखर सम्मेलन के दौरान अमित शाह और एबीपी के पत्रकार और न्यूज़ एंकर सुमित अवस्थी के बीच का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है दरअसल सुमित अवस्थी इंटरव्यू के दौरान अमित शाह से पूछते हैं कि “दिल पर हाथ रख कर ईमानदारी से यह बताइए कि आपकी असदुद्दीन ओवैसी से दोस्ती है क्या”
सटीक और सीधा सवाल पूछने के लिये आपको साधुवाद @awasthis जी। लेकिन साल में लगभग कितने ऐसे मेहमान आते हैं आपके जो ये बोल कर जाते हैं कि आपमें कॉमन सेंस नहीं है। अमूमन मेहमान चाय बोल सकते हैं, नाश्ता बोल सकते हैं, लेकिन बेवकूफ तो नहीं बोलते। pic.twitter.com/GxthASUQYa
— Rofl Gandhi 2.0 🏹🚜 (@RoflGandhi_) February 18, 2021
सुमित अवस्थी के इस सवाल पर अमित शाह का जवाब वाकई सुनने लायक है अमित शाह ने सुमित अवस्थी के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि देखिए आपके अलावा ऐसा सवाल भारत में मुझसे कोई पूछ नहीं सकता क्योंकि एक कॉमन सेंस ही नहीं कहती कि हमारी और असदुद्दीन ओवैसी की कोई दोस्ती हो सकती है।
अमित शाह आगे कहते हैं कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आपके अंदर कॉमन सेंस नहीं है। इसके जवाब में सुमित अवस्थी कहते हैं आप कह सकते हैं क्योंकि आप मेरे मेहमान हैं। अब इंटरव्यू का यह एक छोटा सा वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा कि अमित शाह ने सुमित अवस्थी को समझाते हुए कहा कि अगर कॉमन सेंस होता तो यह सवाल नहीं करते।