लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से जनता की समस्याएं उठाते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ह’म’ला बोला है. ओवैसी ने किसानों और मजदूरों की खु’दकु’शी के आंकड़ों की एक खबर को शेयर करते हुए मोदी सरकार और मीडिया पर निशाना साधा. बुधवार को किये गए अपने ट्वीट में ओवैसी ने लिखा कि देश में किसान हजारों की तादात में खु’दकु’शी कर रहे हैं, लेकिन इसे लेकर ना तो सरकार से सवाल किये जा रहे है और ना ही इस पर कोई टीवी डिबेट हो रही हैं.
ओवैसी ने अपने ट्वीट में कहा कि रात 9 बजे वाले राष्ट्रवादी देश के सबसे गरीब लोगों के खु’दकु’शी के लिए मजबूर हो जाने पर कोई शो नहीं करेंगे. इसके लिए कोई पुलिस या सीबीआई जांच नहीं होगी और ना ही पी’ड़ि’त परिवारों के कोई इंटरव्यू लिए जाते है. कोई ड्रा’मा नहीं होगा.
किसनों और मजदूरों की आ’त्मह#त्या से जुड़े मामले में मीडिया चुप हो जाती है. राष्ट्रवादी मीडिया पीएमओ और मोदी सरकार से किसी भी कीमत पर कोई सवाल नहीं पूछेगा. लाखों भारतीय दर्द में जीने को मजबूर हो गए है और यह उनका हक है कि उनकी आवाज सुनी जाए.
इसके बाद उन्होंने एक दूसरे ट्वीट किया जिसमें लिखा कि इन मामलों की जगह पर आज रात PUBG बैन पर मीडिया द्वारा चर्चा की जाएगी ताकि हमारा ध्या’न हमारे साथी नागरिकों की दयनीय हालत से भटकाया जा सके.
9 PM Nationalists won’t do a show about India’s poorest being forced to die by suicide. There’ll be no inquiry, no interview of victims’ family members, no drama. They’ll not question @PMOIndia at any cost
Millions of Indians are in pain & deserve to have their voice heard [1/2] pic.twitter.com/5KFzn2IP7t
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 2, 2020
उन्होंने आगे लिखा कि भारतीय मीडिया की नजर एक एक्टर की दु’र्भाग्यपू’र्ण मौ#त हजारों किसानों और मजदूरों की मौ#त से ज्यादा महत्वपूर्ण और कीमत रहती हैं.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश की हालात बेहद खराब होती जा रही है. साथ ही सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था की हालत को कोरोना ने और भी पतली कर दी है. देश में महीनों के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते ही लाखों लोगों का रोजगार छीन गया.
Instead tonight there’ll be full show about PUBG ban to distract us from the miserable state of our own fellow citizens
In the eyes of media one actor’s unfortunate death is worth more than the death of thousands of farmers & daily wagers [2/2]
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 2, 2020
आज देश का हर सेक्टर रेंगने को मजबूर हो चूका है. देश की जीडीपी में पिछले 40 सालों की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को जारी किये गए आं’कड़ों के अनुसार देश की जीडीपी में करीब 24 फीसदी की भारी गिरावट आई है.
वहीं सरकार अर्थ’व्यव’स्था में सुधार लाने के लिए कोई कदम उठती नजर नहीं आ रही है. इसी बीच बुधवार को खबर मिली कि मोदी सरकार ने एक बार फिर से चीनी मोबाइल ऐप्स बैन किये है. इस बार 118 चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन किया गया है जिसमें लोकप्रिय वीडियो गेम PUBG भी शामिल हैं.
साभार- एनडीटीवी