भारत और चीन की सीमा लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तनाव लगातार बना हुआ हैं. पिछले कई दिनों से बनी तनातनी अब हिं’सक झड़प में बदल गयी हैं. खबरों के अनुसार लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के सैनिकों से हुई झड़प के दौरान भारतीय सेना के कर्नल और सेना के दो जवान शही’द हो गए हैं. वहीं इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान 11 सैनिक घायल भी हुए हैं उन्हें इलाज़ मुहैया कराने के लिए ले जाया गया है.
भारतीय सेना की तरफ से जारी अधिकारिक बयान के अनुसार 15 जून की रात को गलवान घाटी में डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के समय भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिं’सक झड़प हो गई. इसी दौरान भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं. वहीं इससे पहले सरकार ने सीमा पर सब कुछ सही बताया था लेकिन सब कुछ ठीक लग नहीं रहा हैं.
अब इस मामले को लेकर भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी बैठ करके तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले को लेकर आपालकालीन बैठक बुलाई हैं.
Indian Army officer and two soldiers killed in Ladakh’s Galwan Valley on Monday night during “violent face off” with Chinese: Army
— Press Trust of India (@PTI_News) June 16, 2020
सिंह लद्दाख मसले को लेकर चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, तीनों सेना प्रमुख और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं AFP की खबर के अनुसार भारत ने कहा है कि इस सं’घर्ष के दौरान दोनों ही तरफ लोग हताहत हुए हैं.
MORE: Indian army says senior military officials from both sides now meeting to diffuse situation
— Reuters India (@ReutersIndia) June 16, 2020
वहीं इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के अनुसार इस मामले को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत से कहा है कि कोई भी एकतरफ़ा कारवाई न करें या परेशानी बढ़ाएं.
#BREAKING Beijing accuses India of crossing border, ‘attacking Chinese personnel’ pic.twitter.com/sRYHIGVLCm
— AFP news agency (@AFP) June 16, 2020
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि बॉर्डर क्रॉस करने या एकतरफा कारवाई से बॉर्डर के हालात जटिल बन सकते हैं. उन्होंने आग्रह किया कि भारत सैनिकों को सख्ती करने से रोका जाए. इस मसले को चीन और भारत आपसी बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए सहमत हैं. इसके साथ ही चीन ने भारतीय सेना पर LAC पार करके चीनी सैनिकों पर हमला करने का आरोप लगाया है.