नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर एक बार फिर से दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी एरिया में माहौल तनाव पूर्ण हो गया है। CAA के खिलाफ और समर्थन में लोग आमने-सामने आ गए हैं। सबसे ज्यादा उपद्रव मौजपुर और जाफराबाद में हो रहा है।
This is #Delhi – capital of India ! #DelhiPolice reports to
MHA ! pic.twitter.com/20659R8jIB— Neeta Sharma (@NEETAS11) February 24, 2020
उपद्रवियों ने कई बसों को आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि जाफराबाद में पेट्रोल पंप को भी आग के हवाले कर दिया गय़ा। मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात है।
दिल्ली में नागरिकता कानून के समर्थक में एक उपद्रवी तमंचा लेकर सड़क पर उतर आया और पुलिस के सामने ही फा’यरिंग करने लगा।
नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ और समर्थन में सड़कों पर उतरे लोगों के बीच जमकर हिं’सा की घ’टना हो रही है।
(PTI Photo)
इस दौरान दिल्ली के मौजपुर और जाफराबाद की सड़क पूरी तरह से उपद्रवियों की हिं’सा से प्रभावित हो चुकी है।
CAA के समर्थकों की तरफ से जमकर नारेबाजी की जा रही है, गा’ली गलौच और प’त्थरबा’जी से माहोल गर्म हो गया है।
What bonhomie. Police throwing stones with people. गज़ब का coordination है। shame on #delhipolice https://t.co/8dkJqyZ9wh
— vijaita singh (@vijaita) February 24, 2020
इस दौरान कई सरकारी और प्राइवेट वाहनों को उपद्रवियों द्वारा भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
SOS: #Chandbagh situation is getting worse, vehicles set ablaze, stone pelting is going on as well the public property is being vandalizing by Pro CAA protestors.#Chandbagh #CAA_NRC_Protests #DelhiPolice #Delhi pic.twitter.com/JGzBbOgJuN
— Khushboo khan (@Khushbookhan_) February 24, 2020
झड़प के दौरान मौके पर भारी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सोशल मीडिया में इन उपद्रवियों की तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हो रही हैं।
वही तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए लोग सोशल मीडिया में जमकर आक्रोश जाहिर कर रहे हैं।
दिल्ली में झड़प के दीरान यूजर्स येतस्वीरें शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि मौजपुर में कुछ देशभक्त बटुओं से खेलते हुए।
वही कुछ यूजर लिख रहे हैं कि कपड़ों से देखकर बताइए कौन लोग हिं’सा फैला रहे हैं।