राम मंदिर के निर्माण के लिए हाल ही में भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ था, इसके बाद से ही मंदिर निर्माण के लिए दान के रूप में करोड़ों रूपये श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक खाते में पहुंचने लगे है. इसी बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से ठ’गी करने का मामला सामने आया है. लखनऊ के एक बैंक से ट्र’स्ट के खाते से क्लोन चेक के द्वारा 6 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं.
आरोपी ने दो सफल कोशिशों के बाद जब तीसरे क्लोन चेक द्वारा की जा रही निकासी वेरिफिकेशन के दौरान पकड़ में आ गई. जिसके बाद ट्र’स्ट ने अयोध्या कोतवाली में इस मामले को लेकर FIR दर्ज करा दी है. फ़िलहाल पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.
सीओ अयोध्या राजेश राय के अनुसार लखनऊ स्थित एक बैंक में क्लोन चेक बनाकर 1 सितंबर को ढाई लाख निकालते गए और फिर 3 सितंबर को साढ़े 3 लाख रुपये निकाले गए.
इसके बाद तीसरे फ’र्जी चेक से 9 लाख 86 हजार निकालने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में लगाया गया लेकिन यही इस फर्जीवाडे की पोल खुल गई. दरअसल बैन अधिकारीयों ने राशि देने से पहले सत्यापन के लिए ट्रस्ट के महासचिव चं’प’त राय के पास फोन कर डाला.
जब बैंक के मैनेजर ने ट्रस्ट सचिव चंपत राय से संपर्क करके इस चैक के बारे में पु’ष्टि की तो उन्होंने ऐसा कोई भी चेक जारी करने से इनकार कर दिया. जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी के अनुसार जांच में पाया गया है कि इस खाते से इससे पहले भी फर्जी तरीके से रुपए निकाले जा चुके हैं.
इस मामले को लेकर अयोध्या कोतवाली पुलिस स्टेशन में एक प्रा’थमिकी दर्ज कराई गई है, साथ ही साइबर वि’शेषज्ञों की टीम को भी इस मामले की जांच करने में लगी ही है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों ही पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर भूमि पूजन किया था जिसके बाद बड़ी तादात में दानदा’ता आगे आ रहे हैं. इसी का फायदा उठाते हुए कई ऐसी फर्जी वेबसाइट भी आ गई है जो राम मंदिर के नाम पर चंदा मांग रही है.
इसी के चलते ट्रस्ट ने एक बयान जारी करके लोगों से अपील की गई है कि दानदाता फर्जी वेबसाइट्स से बचें और ट्रस्ट के आधिकारिक बैंक खातों में ही राम मंदिर के निर्माण के लिए दानरा’शि जमा करें. बता दें कि ट्रस्ट द्वारा एनआरआई दान दाताओं के लिए अलग खाता खोला गया है.