बॉलीवुड स्टार्स अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं और जब बात तीनों खानों में से किसी की हो तो बात अलग ही होती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जो कि बॉलीवुड के जाने माने सबके चहेते सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की है जिसमें वह पगड़ी लगाए नजर आ रहे हैं। यूं तो सलमान खान की मूवी का उनके फैंस भरपूर लुत्फ उठाते हैं पर सलमान के फैंस के लिए उनकी तस्वीर भी जबरदस्त प्यारी होती है।
अब हाल ही में सलमान खान की जो तस्वीर वायरल हो रही है रहे उसमें नीले रंग की पगड़ी में अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। जिसे उनके फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं और तस्वीर पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सलमान ने शुरू की फिल्म ‘अंतिम’ की शूटिंग, सामने आया First Look
बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द फाइनल ट्रुथ की वजह से चर्चा में चल रहे हैं और अब उनकी यह तस्वीर सामने आने से उनके फैंस का खुशी से ठिकाना नहीं है। बता दें कि सलमान खान की यह तस्वीर वायरल होने के पीछे एक वीडियो जुड़ी हुई है।
दरअसल सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने उनका एक वीडियो शेयर किया। उसी वीडियो से यह तस्वीर वायरल हो रही है वीडियो में सलमान खान अलग ही अंदाज में सब्जी मंडी की तरफ जाते हुए देख रहे हैं।
View this post on Instagram
सलमान खान का यह दबंग लुक बिल्कुल अलग ही दिखाई दे रहा है जिसकी उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म में सिख कॉप का किरदार निभा रहे हैं इसमें वह सैंड माफिया के खिलाफ जंग करते हुए दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि आने वाली फिल्म में सलमान खान फिर से दबंग रोल में दिखाई देंगे और उनके एक्शन सीन्स भी कमाल के होंगे।
सलमान खान की आने वाली फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है ऐसे में सलमान खान का लुक वायरल होने पर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है और उनकी तस्वीर तो सोशल मीडिया पर आ’ग लगा ही रही है।