मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए है. रविवार की देर रात से ही यह शो सोशल मीडिया पर टॉप में रैंक कर रहा है. वैसे तो यह शो सोनी टीवी पर यह सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कार्यक्रम है. लॉकडाउन के दौरान इसके पुराने एपिशोड भी लोगों ने खूब देखें थे. लॉकडाउन के बाद अब द कपिल शर्मा शो ने एक बार फिर से वापसी कर ली है.
इसके साथ ही पहले की तरह की हर एपिसोड में सेलिब्रिटीज का आना शुरू हो गया है. लेकिन शो कजे एक एपिसोड को लेकर लोगों ने खासा नाराजगी देखने को मिल रही है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो को बैन करने की मांग उठाई जाने लगी है.
द कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड में जो दिखाया गया है उससे ना सिर्फ दिग’वंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बल्कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर और एंकर अर्नब गोस्वामी के फैंस भी नाराज हो गए.
#BoycottKapilSharmaShow @KapilSharmaK9 Arnab goswami is being trolled by these people because this show is run by @BeingSalmanKhan ,and arnab goswami is exposing all the drugist associated with the Bollywood mafia ,and he is the sardar of Bollywood mafia. #SSRWarriors pic.twitter.com/f6MXXwxjkC
— Bubai Poddar (@poddar_bubai) October 5, 2020
दरअसल कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में अभिनेता अनुभव सिन्हा और फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा अपने म्यूजिक वीडियो बंबई में का बा को प्रमोशन करने पहुंचे थे. इसी दौरान शो में किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक पर फिल्माए गए एक सेगमेंट ने सोशल मीडिया यूजर को काफी नाराज कर दिया.
One straight question to all SSR family.@Arnab_RBharat stood by us for the #JusticeForSSR and now @BeingSalmanKhan with the team of @KapilSharmaK9 is trolling and insulting Arnab Goswami in his comedy show. Will you all stand by me to #BoycottKapilSharmaShow ? https://t.co/nBAz68wfPJ pic.twitter.com/FIIubDADKy
— Suresh Kumar (@Suresh_wework) October 4, 2020
इस दौरान दोनों ने एक पैरोडी बनाई थी जिसमें न्यूज़ एंकर अर्नब गोस्वामी की नकल उतारी गई थी. उन्होंने गोस्वामी के सलमान खान पर सवाल उठाने से लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए मुझे ड्रग्स दो चिल्लाने तक की नकल की.
Arnab reaction after #TheKapilSharmaShow made fun of Republic Bharat#BoycottKapilSharmaShow pic.twitter.com/cGh8BK8b5m
— parasite🐛 (@_pahadii_) October 5, 2020
इसी के बाद अर्नब के समर्थक और सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स में गुस्सा देखने को मिला और उन्होंने इसका विरोध करते हुए कपिल शर्मा के शो को बैन करने की मांग उठाई.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर #बॉयकाटकपिलशर्माशो ट्रेंड करने लगा और लोग शो के बहिष्कार को समर्थन कर लगे. कई लोग सलमान खान को इस शो का प्रोड्यूसर बताते हुए इस शो को ना देखने की अपील करने लगे. लोगों ने सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा को भी जमकर ख’री-खो’टी सुनाई.
साभार- टीवी9 भारतवर्ष