बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर की औका’त वाली टिप्पणी पर सफाई दी हैं. रिया पर पांडे की औका’त वाले बयान पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था जिसके बाद अब उन्होंने अपनी सफाई दी है. डीजीपी ने एक बयान में सफाई देते हुए कहा कि औकात का अंग्रेजी में मतलब कद (stature) से है.
उन्होंने आगे कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का ऐसा कद नहीं हैं कि वो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोई भी कमेन्ट कर सके.
गुप्तेश्वर पांडे ने आगे कहा कि उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि वो सुशांत सिंह राजपूत केस में एक नामजद आरोपी है और उस पर जांच चल रही हैं. यह केस मेरे पास था और अब यह मामला सीबीआई के पास हैं.
डीजीपी ने अपने बयान में आगे कहा कि अगर कोई राजनीतिक नेता द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री पर कोई टिप्पणी की जाती हैं तो मैं इस पर पलटवार करने वाला कोई नहीं हूं, लेकिन अगर किसी आरोपी द्वारा बिहार सीएम को निशाना बनाया जाता है और उन पर कुछ भी बेबुनियाद टिप्पणी की जाती हैं तो यह आपत्तिजनक है.
The meaning of ‘Aukat’ in english is stature. Rhea Chakraborty does not have the stature to comment on Bihar CM Nitish Kumar. She shouldn’t forget that she is a named accused in FIR in #SushantSinghRajput case which was under me & now with CBI: Bihar DGP Gupteshwar Pandey (1/2) pic.twitter.com/i5EZzqDbgF
— ANI (@ANI) August 20, 2020
पांडे ने कहा कि रिया चक्रवर्ती की टिप्पणी पूरी तरह से अनुचित थी उसे अपनी ल’ड़ाई कानूनी तौर पर लड़’ना चाहिए ना की सीएम या केस की जांच कर रहे लोगों पर टिप्पणी करना चाहिए.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को सौंपे जाने बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से बिहार सीएम पर रिया चक्रवर्ती द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा था कि रिया की औकात नहीं है कि वो सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी करें.
#WATCH “Bihar ke mukhyamantri pe comment karne ki aukaat Rhea Chakraborty ki nahi hai,” says Bihar DGP when asked about the actor’s comments on CM Nitish Kumar. #SushantSinghRajput pic.twitter.com/qDPKkHINhE
— ANI (@ANI) August 19, 2020
वहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने डीजीपी के इस बयान का समर्थन किया था जबकि बड़ी तादात में लोग उन्हें इस बयान को लेकर ट्रोल करने लगे थे.
बता दें कि सीबीआई आज सुशांत सिंह के मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंचेगी, रिया चक्रवर्ती समेत 10 लोगों के नाम सीबीआई की लिस्ट में शामिल बताए जा रहे हैं. इन लोगों से पूछताछ की जाएगी, सीबीआई की टीम इन लोगों से कुछ अहम कागजात की मांग भी कर सकती है.
साभार- लाइव हिंदुस्तान