नागरिका संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के खिलाफ देशभर के कई राज्यों लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। वही देशभर में प्रदर्शनों की पहचान बन चुके शाहीन बाग में भी लगातार प्रदर्शन जारी है। जहाँ आए कई खबरें सामने आ रही हैं। यहां तक कि मीडिया को भी प्रदर्शनकारी अलग अलग रूप से देख रहे है।
हाल ही में शुक्रवार को शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन की कवरेज करने गए वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज नेशन के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया के साथ बदसलूकी की खबर सामने आई थी। यही नहीं प्रदर्शनकारीयो ने न्यूज नेशन के कैमरामैन का कैमरा भी तोड़ दिया। जिन्हे उल्टे पाव वहां से भागना पड़ा।

पुलिस अधिकारियों के साथ प्रदर्शन स्थल पहुंचे सुधीर चौधरी और दीपक चौरसिया
आपको बता दें दीपक चौरसिया के साथ बदसलूकी और कैमरे छीनने के मामले में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आईपीसी की धारा 394 लूट के दौरान चोट पहुंचाने के तहत FIR दर्ज की गई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
सुन रहे हैं कि संविधान ख़तरे में है, सुन रहे हैं कि लड़ाई प्रजातंत्र को बचाने की है! जब मैं शाहीन बाग की उसी आवाज़ को देश को दिखाने पहुँचा तो वहाँ मॉब लिंचिंग से कम कुछ नहीं मिला! #CAAProtests #ShaheenBagh pic.twitter.com/EhJxfWviTp
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) January 24, 2020
लेकिन इसी बीच सोमवार को एक बार फिर पुलिस संरक्षण में शाहीन बाग पहुंचे जी न्यूज के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी और न्यूज नेशन के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया को शाहीन बाग में धरना दे रही महिलाओ का सामना करना पड़ा।
PFI के fund का जो खुलासा हुआ है, उसमे कई के पत्ते यही ,यानि #ShahinBagh के ही है। @sudhirchaudhary @DChaurasia2312 @ZeeNews @NewsNationTV pic.twitter.com/XeLymrcdnB
— Ravindra Singh (@ravindrak2000) January 27, 2020
दरअसल, सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया और सुधीर चौधरी कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ प्रदर्शन स्थल की तरफ आने की कोशिश करने लगे लेकिन वहां मौजूद महिलाओं ने उन्हें बैरिकेट से पीछे ही रोक दिया।
पत्रकारो को शाहीन बाग में धरना दे रही महिलाओ का सामना करना पड़ा
बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें प्रदर्शन स्थल की तरफ बड़ी संख्या में महिलाएं गोदी मीडिया गो बैक के नारे लगा रही है और दूसरी तरफ पुलिस के साथ दोनों पत्रकार और कैमरा मैन खड़े नज़र आ रहे है।
#ShaheenBagh के प्रदर्शनकारी कहते हैं हमें वहाँ घुसने की इजाज़त नहीं है।शाहीन बाग़ में जाने के लिए अब अलग वीज़ा लेना होगा? क्या शाहीन बाग़ में ख़त्म हो जाती है भारत की सीमा? कश्मीर की तरह यहाँ Go Back के नारे लग रहे हैं।इतनी असहनशीलता? #370InShaheenBagh pic.twitter.com/lYTjTiJJUK
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) January 27, 2020
इस दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन कुनाल कामरा ने जी न्यूज़ के पत्रकार सुधीर चौधरी और न्यूज़ नेशन के पत्रकार दीपक चौरसिया के मजे लेने के कोई मौके नहीं छोड़ा कुनाल ने एक मीम के जरिये कमेंट किया जिसमे उन्होंने पूछा मुझे इस मेमे को समझने में आपकी बुद्धिमत्ता पर भरोसा नहीं है, निष्कासित करने में संकोच यहाँ आप दोनों को कुत्ता कहा जा रहा है।
Who did this 😂😂😂 @sudhirchaudhary aur @DChaurasia2312
I don’t trust your intelligence to understand this meme, hence explaining…
yahan pe aapko dono ko kutta bulaya jaa raha hai…😭😭😭 pic.twitter.com/ENVubc5M9P
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) January 27, 2020
गौरतलब है कि CAA और NRC के खिलाफ पिछले डेढ़ महीने से शाहीन के कालिंदी कुंज मार्ग पर दिन रात आंदोलन चल रहा है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यहां के प्रदर्शन का संचालन भी महिलाएं कर रही हैं।