एक ओर देश का अन्नदाता सड़क पर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरह किसान आंदोलन को ही ले कर लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे को जमकर आड़े हाथ ले रहे हैं। हर रोज किसान आंदोलन से जुड़ी कोई ना कोई टिप्पणी वायरल होती है। जो या तो किसी फिल्मी जगत के अभिनेता से जुड़ी होती है या किसी राजनेता से।
अब किसान आंदोलन से जुड़ा एक और ट्वीट वायरल हो रहा है। हाल ही में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल ने किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी जिसको लेकर अब उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 6, 2020
सनी देओल ने किसान आंदोलन पर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ‘मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार के बीच का मामला है इसके बीच में कोई भी नहीं आए क्योंकि दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकाल लेंगे.
मैं जानता हूं कि कई लोग इसका फायदा उठाना चाह रहे हैं और वह लोग अड़चन डाल रहे हैं. लेकिन वह किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे उनका खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है.
I stand with Chaddha and Damini #SunnyDeol https://t.co/M6N1ZY2xR4
— Vaibhav Bamane (@VaibhavBamane) December 7, 2020
दीप सिद्धू जो चुनाव के वक्त मेरे साथ था अब लंबे समय से मेरे साथ नहीं है वो जो कुछ कह रहा है और कर रहा है वो खुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है.
में अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा। हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में ही सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी।
#SunnyDeol #FarmersProstest #wearewithfarmers #BJPfails pic.twitter.com/90zZU9Tr9U
— ᵇᵗAll For Jimin⁷◴₁₃ (life goes on)🧚🏻♀ (@AnjaliThakur202) December 7, 2020
सनी देओल इससे आगे कहते हैं कि वह सरकार और किसान दोनों के साथ हैं क्योंकि सरकार हमेशा किसानों के हित में ही सोचती है। ऐसे में उनका यह बयान उन पर भारी पड़ रहा है। क्योंकि किसानों का मानना है कि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि सनी देओल किस के समर्थन में बोल रहे हैं।
सनी देओल के बयान के बाद से ही लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उन्हें दो मुंहा कहा तो कुछ ने उनके ही बयान को कोट करते हुए लिखा कि ‘में चड्डा और दामिनी दोनों के साथ हूं’।