नई दिल्लीः दुनियां भर में वायरल हो रही पाकिस्तान की एक दुल्हन जो खूबसूरत लाल लिबास के साथ जेवर पहने देखी जा सकती है। दुल्हन एक घोडागाड़ी को खींचती दिखाई दे रही है। जिसके ऊपर घरेलू सामान के साथ एक दूल्हा बैठा है। आपको बता दें इस ठेलागाड़ी के ब्राइडल कलेक्शन को पिछले हफ्ते लाहौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पेश किया गया था।
वही सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद इसको लेकर कई लोगों का गुस्सा भड़क उठा। उनका कहना था कि ये तस्वीर शादी के लिबास को डिजाइन करने वाले महंगे डिजाइनर की है। उसके जरिए दहेज जैसी कुरीति को खत्म करने का संदेश देना हास्यासपद है। वही एक यूजर ने अली जीशान को निशाना बनाते हुए लिखा, “दहेज को रोका जाता है लेकिन इस डिजाइनर से कीमती ड्रेस की खरीदारी को नहीं रोका जाता है।
दहेज के खिलाफ पाकिस्तान की तस्वीरों पर छिड़ा वि’वाद
दरअसल, सोशल मीडिया पर दहेज के खिलाफ जागरुकता फैलाने का दावा करने वाली यह तस्वीरें वि’वा’दों में घिर गई है। ट्वीटर पर जारी पोस्ट में दहेज के खिलाफ कई हैशटैग जैसे नुमाइश न लगाओ, दहेज की लालच बंद करो, दहेज खोरी बंद करो का इस्तेमाल किया गया है। युवाओं को दहेज के खिलाफ संकल्प लेने का आह्वान करते हुए पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शेयर करने को कहा गया है।
UN Women Pakistan supports NUMAISH – a pledge against dowry by @ALIXEESHAN.
Share this powerful message and join us to #StopDowryMongering #NumaishNaLagao #JahezkhoriBandKaro@UN_Women @unwomenasia pic.twitter.com/4RCXWpkB9f— UN Women Pakistan (@unwomen_pak) February 7, 2021
आपको बता दें यूनाइटेड नेशंस एंटिटी फॉर जेंडर इक्वैलिटी और महिला सशक्तिकरण पाकिस्तान ने दहेज के खिलाफ मशहूर डिजाइनर अली ज़ीशान (designer Ali Xeeshan’s) के फैशन अभियान को अपना समर्थन दिया है, लेकिन इस को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की लोगों से राय मिल रही है।
समाचार एजेंसी डेली पाकिस्तान के अनुसार, डिजाइनर ज़ीशान का नया कलेक्शन ‘नुमाईश’ दहेज की सदियों पुरानी प्रथा की कड़वी हकीकत को उजागर करता है, और लोगों से इसके खिलाफ प्रतिज्ञा लेने की अपील करता है. इस संग्रह को ‘पैंटीन एचयूएम ब्राइडल कॉउचर वीक 2021 (Pantene HUM Bridal Couture Week 2021) में शोकेस किया गया और संयुक्त राष्ट्र महिला पाकिस्तान के सहयोग से विकसित किया गया है।
Great message. But capitalism remains undefeated. Whereas designer #AliZeeshan has put forth an applaudable message, but his very bridal dresses cost an arm and leg to the same bride’s family. 1 designer dress costs as much as the entire dowry. #SayNoToDowry #CapitalismThrives https://t.co/U5jyJp3YPe
— Aimen Akhtar (@aimenakhtar97) February 10, 2021
संगठन ने ऐसी तस्वीरों को शेयर करते हुए जिनका उद्देश्य दहेज के बोझ को उजागर करना है, ट्वीट किया, “यूएन महिला पाकिस्तान @ALIXEESHAN के ‘नुमाइश’ दहेज के खिलाफ प्रतिज्ञा का समर्थन करता है।
Then tell them to lower their rates#NumaishNaLagao#JahezkhoriBandKaro #SayNoToDowry @ALIXEESHAN @unwomen_pak https://t.co/eyus7a1XJ3 pic.twitter.com/LTGifVV0nB
— uzair khan (@uzairkh60095998) February 9, 2021
हलाकि बहुत से लोगों ने सहयोग और इसके पीछे के सामाजिक संदेश की सराहना की है, वहीं कुछ ने फैशन डिजाइनर की आलोचना करते हुए कहा, कि महंगे कपड़े बेचते हुए दहेज के खिलाफ उनके अभियान ने उनकी ओर से पाखंड के अलावा कुछ नहीं किया।