अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाली मॉडल-अभिनेत्री पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. जिसके बाद पायल रोहतगी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चूका है. उन्होंने इसे लेकर एक वीडियो बनाया है जिसे इंस्ट्रागाम पर शेयर किया गया है. वीडियो में रोहतगी ने ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से अपील भी की हैं.
रोहतगी ने अपील करते हुए अपने फैन्स से कहा कि वो उनके ट्विटर अकाउंट को बहाल करने की अपील करें. उन्होंने कहा कि ये जो भी हुआ है वो बिल्कुल सही नहीं हुआ है. अपना ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने से काफी नाराज दिख रही पायल ने कहा कि अभी आधे घंटे पहले ही मुझे पता चला कि मेरा ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है.
उन्होंने कहा कि अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया और वो भी बिना कोई कारण बताए, मुझे इस बारे में ना तो फोन और ना ही मैसेज और ना ही कोई मेल किया गया. उन्होंने कहा कि मैं ना तो किसी के साथ गाली-गलौच करती हूं और ना ही मैं किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करती हूं तो फिर ऐसा क्यों हुआ मेरे साथ.
अभिनेत्री ने आगे कहा कि मैं ट्वीटर के जरिए सिर्फ फैक्ट के साथ अपनी बात रखती हूं लेकिन लिबरल्स और ट्विटर को कंट्रोल कर रहे कुछ ‘अतिवादियों’ से मेरा यह प्रयास देखा नहीं जाता वो इसे गलत तरीके से पेश करते है जिसके चलते मेरा अकाउंट सस्पेंड किया गया है.
उन्होंने कहा कि मैं आप से अपील करना चाहती हूं कि मेरे अकाउंट की बहाली के लिए आप ट्वीटर के सामने मांगे रखे वर्ना मैं आप लोगों से कभी भी बात नहीं कर पाउंगी.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि पिछले महीने भी पायल रोहतगी का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि उन्होंने दिल्ली हिं’सा के मामले में गिरफ्तार की गई जामिया मिलिया इस्मलिया की एमफिल छात्रा सफूरा जरगर को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी. जिसके बाद ट्विटर पर काफी हंगामा हुआ और उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया.
वहीं पायल रोहतगी ने एक अन्य वीडियो में अपने ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के पीछे मशहूर अभिनेता सलमान खान का हाथ बताया है. पायल ने सलमान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सलमान और उसके जैसे दुसरे पावरफुल लोग इसके पीछे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीटर के भारतीय वर्जन की मांग करते हुए पीएम मोदी से अनुरोध किया कि ट्वीटर जैसा एक मंच भारत में क्यों नहीं हो सकता हैं.
साभार- जनसत्ता