नई दिल्लीः दिल्ली हिं’सा में अबतक 42 लोगों की मौ’त हो चुकी है। जो अभी भी थ’मने का नाम नहीं ले रही है। देश की राजधानी में लगातार तीन दिनों तक भ’ड़की हिं’सा जिसे न सरकार और न ही पुलिस रोकने में कामयाब रही है। इन बातों को लेकर लोग केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार और दिल्ली पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। क्योकि ‘दं’गो के दौरान गृह मंत्रालय के तहत आने वाली दिल्ली पुलिस मूक दर्शक बनी रही।
दिल्ली के नार्थ ईस्ट इलाके में हुए इस हिं’सा को सां’प्रदा’यिक दं’गा बोलना चाहिए। क्यूंकि हिं’सा के वक़्त भी’ड़ लोगों को धर्म के आधार पर उन्हें चिन्हित कर मौ’त के घा’ट उतार रही थी। लोगों से जय श्रीराम और हनुमान चालीसा जैसे नारे बुलंद करते हुए ह’मला, आ’गज’नी, लू’टपा’ट जैसी घटनाओ को अंजाम दे रहे थे।
वही इन दं’गों के बढ़ने की एक मुख्य वजह नेताओं के बयान। भाजपा नेता कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा पर कथित तौर पर भ’ड़काऊ भाषण देने का आरोप है। जिनकी वजह से दिल्ली में दं’गे हुए।
लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक महिला को ग’द्दारों को मा’रने और का’टने का बोलती नज़र आ रही है। महिला का नाम रागिनी तिवारी बताया जा रहा है।
आपको बात दें रागिनी तिवारी ने यह वीडियो घ’टनास्थल पर खड़े हो कर ही फेसबुक पर लाइव किए थे। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। वायरल वीडियो में महिला कहती है- दिल्ली पुलिस ल’ठ्ठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं। मो’टे मो’टे ल’ठ्ठ ब’जाओ, हम तुम्हारे साथ हैं।
This lady ( Ragni Tiwari) doing Facebook live from past 3-4 days with similar provocative slogans .
Hello @DelhiPolice, Her provocative videos are now viral on Facebook and whatsapp. pic.twitter.com/0CZKQfN7xI— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 27, 2020
वीडियो में महिला आगे कहती है। जरूरत पड़ी तो हमें बुलाओ, हम तुम्हारे साथ हैं। अरे क्या हुआ, जो भी ग’द्दार है, उसे का’ट डा’लो-का’ट डालो। बहुत हुआ स’नात’न पर वा’र, अब नहीं सहेंगे वार। आर पार की ल’ड़ाई, सभी स’नातनियों बाहर आओ। म’रो या मा’र डा’लो। बाद में देखी जाएगी। जो खू’न अब न खौ’ला, खू’न नहीं वो पानी है।
वही एक अन्य वीडियो में यही महिला कहती है पूरा रोड हमने जाम किया है। बहुत शौक है न शाहीन बाग बनाने का। अब देखो शाहीन बाग किसे कहते हैं। से’कुलरों तुम्हें शर्म आनी चाहिए। तुम्हारे धर्म पर ख’तरा है, राष्ट्र पर ख’तरा, लेकिन तुम्हें होश नहीं है।